¡Sorpréndeme!

Acid Attack Survivor |_एसिड से चेहरा जल सकता है, हिम्मत नहीं, इन महिलाओं से सुनिए

2020-01-09 2 Dailymotion

एसिड अटैक सर्वाइवर्स की जिंदगी एक एसिड अटैक से पूरी तरह बदल जाती है. हैवानियत का शिकार हुई ये लड़कियां अपनों की ही नफरतों की सूली चढ़ जातीं हैं. इन की लड़ाई एसिड अटैकर्स से कम, हमारे समाज, सोच और सबसे ज्यादा खुद से होती है. लेकिन समाज के लिए मिसाल ये एसिड अटैक सर्वाइवर्स अपने हौसलों से दुनियां जीतने निकली हैं.
#AcidAttack #AcidAttackSurivors